Type Here to Get Search Results !

कोटा में कार चालक हो जाएं सावधान ! हाथ में खून दिखाकर बदमाश ऐंठ रहे हैं रुपए

 

कोटा में कार चालक हो जाएं सावधान ! हाथ में खून दिखाकर बदमाश ऐंठ रहे हैं रुपए

- गिरोह सक्रिय, कार मालिकों को बना रहे शिकार



धीरेन्द्र तंवर

कोटा.शहर में यदि बाइक सवार आपकी कार को रुकवाने की कोशिश करें तो सावधान हो जाइएण्ण्ण्ए क्योंकि बाइक सवार आपको रुकवा कर कार से टक्कर लगने की बात कह कर रुपए ऐंठते हैं। शहर में ऐसा ही गिरोह सक्रिय हैए जो लोगों को आए दिन शिकार बना रहा है। गिरोह के सदस्य हाथों में खून जैसा लाल रंग लगाकर चोट बताते है और रुपए ऐंठ रहे हैं।



गिरोह के सदस्य कार में अकेले व्यक्ति को देखकर शिकार बनाते हैं। महिला बाल विकास विभाग में परियोजना सहायक थेगड़ा निवासी रामप्रसाद के साथ ऐसा तीन बार हो चुका। बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को जेडीबी रोड पर फ्लाईओवर से उतरते समय उनकी कार को रुकवाने का प्रयास कियाए लेकिन वे तेजी से निकल गए। बाइक सवार दो युवकों में से एक के हाथ में खून जैसा रंग लगा था। रामप्रसाद ने बताया कि डेढ़ साल पहले अभय कमाण्ड सेंटर मार्ग पर दो बाइक सवारों ने उन्हें रुकवा कर कहा था कि तुमने कार से टक्कर मार कर गिरा दिया। देखो खून निकल आया है और धमकाकर 5 सौ रुपए ऐंठ लिए थे। ऐसा की वाकया गोबरिया बावड़ी निवासी सीताराम महावर के साथ हुआ। इस संबंध में नयापुरा थाने में शिकायत भी दी है।
जेडीबी इलाके का रूट निशाना

बाइक सवार सीबी गार्डन से कारों का पीछा करते हैं। जेडीबी रोड से राजकीय महाविद्यालय तक तथा जेडीबी से स्टेडियम रोड पर कारों को रुकवाने की कोशिश करते हैं।

दो से हो चुकी लूट

जेके पैवेलियन स्टेडियम के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटर सवार व्यापारी कुन्हाड़ी के रिद्धि सिद्ध नगर निवासी समर्थ अग्रवाल को चाकू दिखाकर नोटों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया थाए लेकिन एक होमगार्ड के जवान की मुस्तैदी से आरोपी वारदात नहीं कर सके। बूंदी के एक युवक को लूट कर चुके। हैंगिंग ब्रिज से पहले हाइवे पर लूट की खूब वारदातें होती हैं। लुटेरे यहां कई लोगों के महंगे मोबाइलए रुपए व बैग आदि लूट ले गए।

जेडीबी कॉलेज के आसपास वाले एरिया में अगर वाहन चालकों से बदमाश ऐसी वारदातें करते हैंए तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। गश्त बढ़ाई जाएगी और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केसर सिंह शेखावतए पुलिस अधीक्षक कोटा शहर


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.