बलथरी चेकपोस्ट से 700 कार्टन शराब के साथ दो ट्रक जब्त
- Last updated: Mon, 03 Sep 2018 06:45 PM
जिला उत्पाद विभाग की पुलिस बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 से वाहन जांच के दौरान दो ट्रकों में लदी शराब के सात सौ कार्टन को जब्त कर लिया। दोनों ट्रक में शराब सेब के कार्टन में छुपा कर लाई जा रही थी। उत्पाद विभाग को देख सड़क पर ही दोनों ट्रकों को छोड़ कर चालक व खलासी फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार में जाने वाली है। इसके बाद उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वाहन जांच करने के लिए बलथरी चेकपोस्ट भेजा गया। इस दौरान चेकपोस्ट के समीप दोनों ट्रकों लवारिश अवस्था में देखा गया। ट्रक के समीप जाकर टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल शुरू की तो वहां चालक व खलासी गायब मिले। फिर ट्रक की जांच की गई तो उसमें शराब मिली। मामले में अज्ञात वाहन चालक के अलावे तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।